दौसा.देश में बढ़ रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध और अमानवीय घटनाएं काफी हद तक बढ़ गई है. ऐसे में महिलाओं को अब अपनी रक्षा खुद करनी होगी. इसी के तहत दौसा में महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए अब आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दि जाएगी.
इसी कड़ी में बुधवार को महिला थाने में निशुल्क आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का शुभारंभ एसपी प्रहलाद कृष्णनियां ने किया. साल 2020 में महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर दौसा पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णनियां ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे महिलाओं के साथ अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस ने महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम शुरू किया है. जिससे महिला थाने में महिलाओं को 7-7 दिन की आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.