राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः सड़क हादसे में स्कूली बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम - पुलिस उप अधीक्षक दौसा अखिलेश शर्मा

दौसा में एक 11 साल के बालक की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बालक स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोड क्रॉस करके अपने घर जा रहा था. इसी दौरान एक बोलेरो पिकअप ने छात्र को हाईवे पर टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.

दौसा की खबर, Deputy Superintendent of Police Dausa Akhilesh Sharma
एक बोलेरो पिकअप ने छात्र को हाईवे पर मारी टक्कर

By

Published : Dec 4, 2019, 11:07 PM IST

दौसा. जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के झांझर वाला गांव में एक स्कूली बालक की एक्सीडेंट में मौत हो जाने से ग्रामीणों ने कोथून हाईवे को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि शाम तकरीबन 4:30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद झांझर वाला गांव का 11 वर्षीय कक्षा 4 का बालक तनुज शर्मा रोड क्रॉस करके घर जा रहा था. तभी तेज गति से आती हुई एक बोलेरो पिकअप ने छात्र को हाईवे पर टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.

एक बोलेरो पिकअप ने छात्र को हाईवे पर मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शी रोशन लाल शर्मा ने बताया कि बालक स्कूल से रोड क्रॉस कर रहा था तभी उसको तेज गति से आती हुई एक पिक अपने टक्कर मार दी. जिसका रोशन लाल ने काफी दूर तक पीछा भी किया. लेकिन वह उसकी पहुंच से निकल गई. जाते समय रोशन लाल ने उसका नंबर नोट कर छात्र को तुरंत चिकित्सा मुहैया करवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. उधर छात्र के एक्सीडेंट की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कोथून हाईवे को जाम कर दिया. जिसको सैंथल थाना पुलिस उप अधीक्षक दौसा अखिलेश शर्मा ने पहुंचकर समझाइश कर जाम खुलवाया.

पढ़ें- दौसाः कांग्रेस का भारत बचाओ आंदोलन 14 को, जिले से जाएंगे दस हजार कार्यकर्ता

इस मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट को लेकर थाने के किसी सिपाही के साथ में भी ग्रामीणों की कहासुनी हो गई थी. जिसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया था. जिससे मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और परिजनों को समझा कर हाईवे जाम कर खुलवा दिया गया है और आरोपी वाहन चालक भी आगे जाकर नाभावाला के श्मशान में गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details