दौसा. जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के झांझर वाला गांव में एक स्कूली बालक की एक्सीडेंट में मौत हो जाने से ग्रामीणों ने कोथून हाईवे को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि शाम तकरीबन 4:30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद झांझर वाला गांव का 11 वर्षीय कक्षा 4 का बालक तनुज शर्मा रोड क्रॉस करके घर जा रहा था. तभी तेज गति से आती हुई एक बोलेरो पिकअप ने छात्र को हाईवे पर टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी रोशन लाल शर्मा ने बताया कि बालक स्कूल से रोड क्रॉस कर रहा था तभी उसको तेज गति से आती हुई एक पिक अपने टक्कर मार दी. जिसका रोशन लाल ने काफी दूर तक पीछा भी किया. लेकिन वह उसकी पहुंच से निकल गई. जाते समय रोशन लाल ने उसका नंबर नोट कर छात्र को तुरंत चिकित्सा मुहैया करवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. उधर छात्र के एक्सीडेंट की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कोथून हाईवे को जाम कर दिया. जिसको सैंथल थाना पुलिस उप अधीक्षक दौसा अखिलेश शर्मा ने पहुंचकर समझाइश कर जाम खुलवाया.