दौसा. विधाता इस बार धरतीपुत्र पर बार-बार कहर पर कहर बरपाने में लगा हुआ है. पहले कोरोना फिर टिड्डी दल का हमला फिर बारिश की कमी तो अब किसानों की फसल पककर कटने का समय आया तो एक बार फिर बारिश ने आकर किसानों की पक्की फसल को चौपट कर दिया.
किसानों की फसल इस समय पूरी तरह पककर काटने लिए तैयार है तो कहीं कटने के बाद खेतों में पड़ी है. ऐसे में गुरुवार दोपहर बाद सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में आई बारिश ने किसानों की पक्की फसल को भिगोकर तहस-नहस कर दिया. सिकराय के आसपास आधार दर्जन गांवों में गुरुवार दोपहर बाद हुई बारिश ने किसानों की पकी पकाई मेहनत पर पानी फेर दिया है. गत दिनों फड़का और लट प्रकोप ने बाजरे की फसलों में भारी नुकसान कर दिया है.