दौसा.कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से आए दिन लोगों को संदेश दिया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, ऐसे में अब जिला पुलिस की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
दौसा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से आए दिन लोगों को संदेश दिया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में अब जिला पुलिस की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
रविवार को जिले की सदर थाना पुलिस ने भांडारेज कस्बे में फ्लैग मार्च किया. कोरोना को लेकर जागरूकता का संदेश दिया और सोमवार सुबह से लगने वाले लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक किया. लॉकडाउन के दौरान बाहर नहीं आने के लिए सख्ती से हिदायत भी दी. पुलिस से छुपा कर दुकान खोलने वाले लोगों की दुकानें भी सीज की.