राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: NDPS एक्ट में 1 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - accused arrested in dausa

दाैसा के मेंहदीपुर बालाजी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में एक साल से फरार चल रहा अभियुक्त को सिकंदरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था.

dausa crime news,  accused arrested in dausa
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2021, 10:35 PM IST

दाैसा.जिले के मेंहदीपुर बालाजी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में एक साल से फरार चल रहा अभियुक्त को सिकंदरा से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर टीम गठित कर एनडीपीएस एक्ट में वांछित फरार अभियुक्त हेमराज उम्र 26 साल निवासी भेरुजी का बास थाना सिकंदरा जिला दौसा को सिकंदरा से दबिश देकर गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-राजेश पायलट की 21वीं पुण्यतिथि पर सचिन पायलट सहित कई नेता पहुचेंगे भड़ाना

आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था. अलग-अलग स्थानों पर छिपता रहता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन में घोर लापरवाही, कंप्यूटर ऑपरेटर लगा रहे हैं वैक्सीन

कोरोना महामारी की दूसरी लहर जब से प्रदेश में आई है, तब से दौसा का चिकित्सा विभाग किसी न किसी कारण से विवादों में रहा है. ऐसे में अब एक और बड़ा मामला चिकित्सा विभाग की घोर लापरवाही का सामने आ रहा है. जिसमें जिले का चिकित्सा विभाग ने कोरोना महामारी से बचने के लिए की जा रही वैक्सीनेशन का ही मजाक बना दिया, शायद ही कहीं इतनी बड़ी लापरवाही हुई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details