दौसा.जिले में पेट्रोल पंपों की बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल रही, जिसके चलते सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. पेट्रोल पंप बंद होने से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले अधिकांश लोगों को पेट्रोल पंप बंद होने की जानकारी नहीं होने के चलते वो पेट्रोल पंप पर पहुंच गए, यहां से उन्हें निराश लौटना पड़ा.
हड़ताल को लेकर लोगों का कहना है कि उन्हें हड़ताल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसके चलते उन्हें पहले डीजल, पेट्रोल का स्टॉक नहीं किया. ऐसे में अचानक पेट्रोल खत्म हो जाने से काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 50 हजार जुर्माना
पेट्रोल पंप संचालक लोकपाल सिंह का कहना है कि यह प्रदेश व्यापी पेट्रोल पंप हड़ताल है. राज्य सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल पर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक वैट वसूला जा रहा है, जिससे पेट्रोल अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में लगभग 6 रुपये लीटर महंगा है तो डीजल 9 रुपये लीटर महंगा बिक रहा है. इससे पेट्रोल पंप संचालकों के साथ-साथ आम जनता पर भी महंगाई की मार पड़ रही है.
उन्होंने आगे कहा कि एक दिवसीय हड़ताल के चलते जिले में डीजल और पेट्रोल का तकरीबन 80 लाख रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है. यदि हड़ताल से सरकार हमारी मांगे मान लेती है तो संचालकों से अधिक फायदा आमजन को होगा. राज्य सरकार को डीजल और पेट्रोल के लिए वैट में कमी लाकर पेट्रोल पंप संचालकों के साथ-साथ आमजन को भी राहत प्रदान करनी चाहिए.