राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, सोशल डिस्टेंस के साथ डाले जा रहे वोट - दौसा की खबर

2 अक्टूबर को प्रदेश में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. भारी संख्या में मतदान पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. वहीं चुनाव करवाने को लेकर दौसा प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.

पंचायत आम चुनाव 2020,  panchayat election 2020
दौसा में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

By

Published : Oct 3, 2020, 11:35 AM IST

दौसा. पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है. जिले में पंचायत राज के दूसरे चरण का चुनाव करवाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक पंचायत चुनाव क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. कोरोना काल में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना है.

दौसा में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने जहां मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में कमी करते हुए एक बूथ पर 900 मतदाताओं से अधिक नहीं होने की व्यवस्था की है. साथ ही मतदान के समय में भी 1 घंटे की बढ़ोतरी की है. वहीं स्थानीय प्रशासन भी मतदान केंद्रों के बाहर गोले बनाए गए हैं, ताकि लोग सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े रह सके और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

पढ़ें:भीलवाड़ा: मतदान केंद्रों के बाहर नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

साथ ही मतदान केंद्र के मुख्य गेट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जो मास्क नहीं पहनने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दे रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की पूरी कोशिश है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पंचायत चुनाव के तहत अपना मताधिकार का प्रयोग करें. दौसा के पिलोड़ी ग्राम पंचायत में कोरोना गाइडलाइन पालन होता हुआ दिखाई दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details