दौसा. रविवार को जिले में सिकंदरा कस्बे में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई. इस आग के कारण लाखों का सामना जलकर खाक हो गया.
नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की नमकीन जलकर राख रविवार की सुबह फैक्ट्री से धुंआ निकल रहा था, तभी अचानक ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी. इसके बाद इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक को दी गई. फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर जल्द ही काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान काफी सामान जलकर राख हो चुका था.
फैक्ट्री मालिक का कहना है कि, आग लगने की वजह से करीब 2 लाख रुपए की नमकीन जलकर राख हो गई. इधर, आग की सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था.
पढ़ें:राजसमंद में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, दस से अधिक लोग घायल
ऐसे में आग पर काबू पाए जाने के बाद पुलिस व फैक्ट्री कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. नमकीन फैक्ट्री में लगी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. अंदेशा जताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. फिलहाल सिकंदरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.