राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

असामाजिक तत्व मेरे कराए गए विकास कार्यों से चिढ़कर लापता होने के पोस्टर बांट रहे हैं: जसकौर मीणा - Jaskaur Meena missing poster

दौसा सांसद जसकौर मीणा ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सांसद कोष से स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के लिए निर्देश दिए. वहीं गेटोलाव बांध में पानी की आवक में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए भी निर्देश दिए. साथ ही सांसद मीणा ने अपने लापता वाले पोस्टर को लेकर कांग्रेस और असामाजिक तत्वों पर आरोप लगाया.

जसकौर मीणा का पोस्टर पर बयान, Jaskaur Meena missing poster, Jaskaur Meena statement on the poster, दौसा न्यूज
सांसद जसकौर मीणा ने ली जिला अधिकारियों की बैठक

By

Published : May 29, 2020, 7:29 PM IST

दौसा.क्षेत्रीय सांसद जसकौर मीणा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और दौसा कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान सांसद जसकौर मीणा ने सांसद कोष से स्वीकृत हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी 2 वर्ष तक सांसद कोष के कार्य स्वीकृत नहीं होंगे. ऐसे में पूर्व में स्वीकृत हुए कार्यों को समय पर पूरा करवाना प्राथमिकता है.

सांसद जसकौर मीणा ने ली जिला अधिकारियों की बैठक

इस दौरान उन्होंने दौसा शहर की पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए गेटोलाव बांध में पानी की आवक सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके लिए दौसा और जयपुर जिले के केचमेंट एरिया से आने वाले पानी की रुकावट दूर करने के निर्देश दिए. इस मीटिंग के दौरान सांसद ने दौसा के पिंजरापोल गोशाला की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और गौशाला की जमीन पर व्यवसायिक कार्यों को बंद करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये पढ़ें:दौसा सांसद जसकौर मीणा के लापता होने के पोस्टर चस्पा, ढूंढ कर लाने वाले को 21 हजार रुपए का इनाम

वहीं, सांसद के लापता होने के पोस्टर लगने का मामले को लेकर सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि, यह कांग्रेस सहित कुछ अन्य असामाजिक तत्वों की साजिश है. ये लोग मेरे द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर परेशान हैं. गौरतलब हैं कि जिले के कुछ गांव में सांसद जसकौर मीणा के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए. उन्होंने कहा कि जिस किसी असामाजिक तत्वों ने यह कार्य किया है वह या तो मुझ से डरता है या फिर वह मुझे जानता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनता करेगी कि वह लापता है या फिर समाज हित में लगी रहती हैं.

गौरतलब है कि, 2 दिन पहले दौसा जिले के सिकराय उपखंड के ग्रामीण इलाकों में सांसद जसकौर मीणा के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए थे. साथ ही सांसद का पता बताने वाले को 21 हजार रुपए का इनाम की बात भी लिखी हुई थी. इस पूरे मामले में भाजपा नेता रमेश मीणा ने मानपुर थाने में केस भी दर्ज कराया था. जिसके बाद मानपुर थाना पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details