राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जसकौर मीणा का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- प्रदेश में काम केंद्र के बजट से हो रहे हैं और ये उद्घाटन के लिए जिद्द करते हैं - jaskaur meena target congress

दौसा जिले को जल्द ही मिल सकता है मेडिकल कॉलेज, ये कहना है सांसद जसकौर मीणा का. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में 75 मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है, जिसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उन्हें दौसा में मेडिकल कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया है. जसकौर मीणा ने प्रदेश में काम को लेकर गहलोत सरकार पर भी तंज कसा है.

rajasthan news, दौसा सांसद जसकौर मीणा

By

Published : Aug 29, 2019, 10:49 PM IST

दौसा. सांसद जसकौर मीणा ने गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि दौसा जिले को जल्द ही मेडिकल कॉलेज मिल सकता है. वहीं, गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश का खजाना खाली हो चुका है. सारा काम तो केंद्र के बजट से हो रहा है और कांग्रेस के लोग उद्घाटन के लिए जिद्द करते हैं.

दौसा जिले को जल्द मिल सकती है खुशखबरी

जल्द मिल सकता है दौसा को मेडिकल कॉलेज...
दौसा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश 75 मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है, जिसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उन्हें दौसा में मेडिकल कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया है. उसके बाद दौसा जिला अस्पताल की सबसे बड़ी समस्या रेफर टू जयपुर का समाधान हो सकेगा एवं दुर्घटना में घायल मरीजों को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि दौसा जिले सहित आसपास के कई जिलों को यहां तक की पूर्वी राजस्थान को भी इस मेडिकल कॉलेज का लाभ मिलेगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि दौसा जिले को प्रदूषण से बचाने के के लिए व युवा पीढ़ी को फास्ट फूड खाने से बचाने के लिए जल्द ही मुहिम छेड़ने वाली हैं.

पढ़ें: फैसला ऑन द स्पॉट : मंत्री ने चौथ वसूली करते पकड़ा, इंस्पेक्टर सस्पेंड

कांग्रेस नेताओं को भाजपा हजम नहीं होती...
सांसद महिलाओं की टीम बनाकर पूरे जिले में का अभियान चलाएगी, जिससे कि पॉलीथिन का बहिष्कार किया जा सके और युवा पीढ़ी पाश्चात्य खाने को त्याग कर अपना देसी एवं घरेलू खाना खाकर सेहत बनाए. उन्होंने कहा कि कंपनियां धन उपार्जन के लिए कई तरह के खाद्य पदार्थ बना रही हैं, लेकिन यह हमारे देश के युवाओं के लिए धीमा जहर है, जो कि उनकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है. दौसा के कांग्रेस के नेताओं से सहयोग मांगने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी हजम नहीं होती. कांग्रेस के नेता भाजपा व भाजपा को वोट देने वाले लोगों से द्वेषता रखते हैं. जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया था उनके कार्य करने से साफ मना करते हैं.

पढ़ें: RCA एक बार फिर हुआ छावनी में तब्दील, सचिव नांदू बोले- सीपी जोशी अपनी मनमानी पर उतर आए हैं

कांग्रेस नेताओं को नसीहत...
इसलिए मैं उन लोगों से अपील करती हूं कि जनता के साथ द्वेष भावना नहीं रखें और एकजुट होकर आमजन का विकास करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को समझना चाहिए कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के भरोसे देश का विकास नहीं हो सकता. इसलिए भाजपा के साथ भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर काम करना ही होगा. कांग्रेस के नेता सहयोग नहीं करते हैं तो भी मैं अपने संसदीय क्षेत्र में विकास के लिए कोई कमी नहीं छोडूंगी. उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को साफ शब्दों में अपनी ओछी मानसिकता को त्यागने की नसीहत भी दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details