दौसा. देश में प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना के खतरे को लेकर लोग अब कोरोना को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं. जिसके चलते अब प्रशासन सख्ती बरतते हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय पर कोरोना की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले 7 दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया.
दौसा में तकरीबन 2 दर्जन से अधिक लोग बिना मास्क वाले लोगों के चालान भी बनाए गए. वहीं मास्क नहीं लगाने व सोसल डिस्टेंस की पालना सहित कोरोना गाइडलाइन के अन्य नियमों की पालना नहीं करना बुधवार को शहर के साथ दुकानदारों को भारी पड़ गया. प्रशासन ने 7 दुकानदारों की दुकानें 3 दिन के लिए सीज कर चालान कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई से बाजार में खलबली मच गई. दुकानदार सतर्क होकर एडवाइजरी की पालना करते हुए नजर आने लगे. जिले में बढ़ते हुए कोरोना को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए नजर आए. जिसके चलते उपखंड अधिकारी संजय गोरा पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा और वनगर परिषद पूजा मीणा सहित अन्य अधिकारियों की टीम बाजार में पहुंची. जिन्होंंने बिना मास्क लगाए दुकानों पर बैठे व्यापारियों को सख्ती से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए.