दौसा.गहलोत सरकार में मंत्री ममता भूपेश के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई. उसके बाद सोशल मीडिया पर जुड़े उनके कार्यकर्ताओं से पैसे की डिमांड की गई. आईडी के जरिए अस्पताल में किसी के भर्ती होने की बात कहकर मंत्री भूपेश के अकाउंट से 30 हजार रुपए की डिमांड की गई.
मंत्री ममता भूपेश की फेसबुक आईडी हैक मामले को लेकर मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि पता चला कि किसी ने मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल कर फेसबुक पर Mamta Bhupesh नाम की फेक आईडी बनाई है. मेरे कार्यकर्ताओं, रिलेटिव और मिलने वालों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे पैसे की डिमांड की गई है, जिससे मुझे गहरा आघात लगा है. इस नाम की आईडी को लेकर मेरे कई कार्यकर्ताओं के फोन और मैसेज मेरे पास आए हैं. जबकि इस तरह की कोई आईडी मैंने नहीं बनाई है.
यह भी पढ़ें:बेनीवाल के खिलाफ बोलने पर पूर्व मंत्री सिंघवी को मिली जान से मारने धमकी
मंत्री ने कहा कि मेरी जानकारी में यह प्रतीत होता है कि इस तरह के लोगों का कोई ऐसा गैंग सक्रिय है. जो फेसबुक पर फोटो का गलत इस्तेमाल करते हैं और फेक आईडी बनाकर दोस्तों कार्यकर्ताओं और परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार होते ही फेक आईडी बनाने वाले मैसेंजर पर या व्हाट्सएप के जरिए इमोशनल अत्याचार करते हुए या किसी के बीमार होने का बहाना अथवा आकस्मिक दुर्घटना बताकर Phone Pe, Paytm या Google अन्य माध्यम से रुपए मांगने का गोरखधंधा करते हैं.
यह भी पढ़ें:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत SMS अस्पताल में भर्ती
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि देश प्रदेश के सभी कार्यकर्ता, परिचित और आमजन से निवेदन करती हूं कि आप भी सजग रहें और सावधान रहें. यदि कोई व्यक्ति मेरे नाम की फेक आईडी बनाकर किसी भी प्रकार के लेनदेन या प्रलोभन की बात या किसी भी प्रकार की सुविधा की मांग करता है तो उससे मेरा कोई संबंध नहीं है. इस तरह के लोगों से सावधान रहें और तुरंत सूचित करें.