राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए दौसा के 4 संतों को मिला निमंत्रण

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इसके लिए मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत सहित 4 संतों को निमंत्रण मिला है.

invitation of Ram Mandir pran pratishtha
दौसा के 4 संतों को मिला निमंत्रण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 7:02 PM IST

दौसा.अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए प्रमुख मंदिरों के संत-महंतों व गणमान्य नागरिकों को ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजा जा रहा है. इसी के चलते दौसा जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ नरेशपुरी महाराज को भी निमंत्रण मिला है. गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा आर मंत्री परमानंद शर्मा ने महंत डॉ नरेशपुरी महाराज को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से भेजा गया निमंत्रण पत्र सौंपकर कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया.

राम मंदिर निर्माण सनातन के लिए गर्व का विषय: इस दौरान महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भेजा गया निमंत्रण मिला है. उन्होंने कहा असंख्य राम भक्तों के लिए यह गर्व का विषय है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर साकार रूप लेने को है. जिसमें 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. यह हिन्दू समाज के जागरण का पर्व भी है. इस दिन सभी को अपने घर और आसपास मौजूद मंदिरों में उत्सव मनाकर सर्वमंगल की कामना करनी चाहिए.

पढ़ें:रामध्वज और तिरंगा हाथ में लिए बाड़मेर से अयोध्या की पदयात्रा पर निकले युवा, 1300 किमी से ज्यादा चलेंगे पैदल

प्रवेश पास के बिना एंट्री नहीं मिलेगी: श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा साधु संतों, महंतों, महामंडलेश्वरों, पीठाधीश्वर, भामाशाहों सहित विभिन्न सामाजिक विभूतियों को निमंत्रण भेजे गए हैं. जिसमें दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी के महंत सहित 4 संतों को आमंत्रित किया गया है. ये सभी 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के 4 हजार दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details