राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिकराय में पहले ग्रामीणों का धरना, फिर टावर पर चढ़ा युवक, ये है मांग - man climbed Atop tower

दौसा में रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे समझाइश कर नीचे उतार लिया. अधिकारियों ने आज विवाद का हल करने की बात कही.

युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया,
टावर पर चढ़ा युवक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2024, 10:21 AM IST

युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया

दौसा. जिले में अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ़ने के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला दौसा जिले के सिकराय में स्थित कड़ी की कोठी का है, जहां शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान मौके पर पहुंचे सिकराय उपखंड के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी युवक को नीचे उतारने के लिए समझाइश करने में जुट गए. मानपुर थाना प्रभारी किशन मीणा ने बताया कि करीब 3 घंटे की समझाइश के बाद सुबह 8 बजे युवक को टावर से नीचे उतारा गया. इसके बाद उसे शांति भंग में गिरफ्तार भी कर लिया गया.

ये है युवक की मांग : युवक राजेश मीणा का कहना है कि एक माह पहले एसडीएम कोर्ट ने रास्ता स्वीकृत किया था, जिसकी डीएलसी दर के हिसाब से राशि भी जमा करवा दी गई थी. ऐसे में तहसील कार्यालय से नामांतरण खोलकर रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज कर लिया गया. इस दौरान कोर्ट ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को रास्ता चालू करवाने के निर्देश दिए थे, इसके लिए गुरुवार का समय निर्धारित किया गया था. ऐसे में ग्रामीणों ने अपने निजी खर्चे पर जेसीबी सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर ली थी, लेकिन बार-बार अधिकारियों के आगे गुहार लगाने के बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा.

इसे भी पढ़ें :चूरू में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, लोगों की लगी भीड़, ये है मांग

पहले धरने पर बैठे ग्रामीण, सुबह टॉवर पर युवक : प्रशासन पर मामले को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार शाम करीब 6 बजे नाराज ग्रामीण एसडीएम ऑफिस पहुंचे और मांग पूरी नहीं होने पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे अंधेरे में ही धरने पर बैठा जींद वाली ढाणी निवासी युवक राजेश मीणा जोध्या कड़ी कोठी के पास स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिसके चलते प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इस दौरान एसडीएम डॉक्टर नवनीत कुमार, मानपुर सीओ दीपक मीणा, सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा, मानपुर थाना प्रभारी किशन मीणा और तहसीलदार दिनेश मीणा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. ऐसे में करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद युवक से समझाइश कर उसे नीचे उतारा गया.

शांति भंग में गिरफ्तार : मानपुर थाना प्रभारी किशन मीणा ने बताया कि मामला रास्ते के विवाद का है. जाप्ता नहीं मिलने के कारण रास्ता नहीं निकाला जा सका था. ऐसे में शुक्रवार को रास्ता निकालकर विवाद को शांत किया जाएगा. वहीं, युवक को टावर से नीचे उतार लिया गया है, जिसे शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. एसडीएम नवनीत कुमार ने बताया कि रास्ते का विवाद था, जिसका आज समाधान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details