राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसारः महज एक अमरूद खाने पर मासूम को पेड़ से बांधकर पीटा, VIDEO VIRAL - Innocent beaten for eating a amaranth in Dausa

इंसान की इंसानियत और संवेदनशीलता किस तरह खत्म हो रही है, इस वायरल वीडियो को देखने के बाद जाहिर हो जाता है. एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे का अमरूदों के बगीचे से अमरूद खाना बगीचे के मालिक को इतना नागवार गुजरा कि उसमें मासूम की मासूमियत का भी याद नहीं रहा और मासूम बच्चे को पेड़ से बांधकर उसको बुरी तरह पीट दिया.

दौसा में एक आमरूद खाने को लेकर मासूम को पीटा, Dausa News
महज एक अमरूद खाने पर मासूम को पेड़ से बांध कर पीटा

By

Published : Dec 11, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 11:38 PM IST

दौसा. इंसान की इंसानियत और संवेदनशीलता किस तरह खत्म हो रही है, इस वायरल वीडियो को देखने के बाद जाहिर हो जाता है. एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे का अमरूदों के बगीचे से अमरूद खाना बगीचे के मालिक को इतना नागवार गुजरा कि उसमें मासूम की मासूमियत का भी याद नहीं रहा और मासूम बच्चे को पेड़ से बांधकर उसको बुरी तरह पीट दिया.

महज एक अमरूद खाने पर मासूम को पेड़ से बांध कर पीटा

बता दें कि एक नाबालिग बालक को बहुत बेरहमी से पीटा गया और पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है. बालक का इतना कसूर था कि उसने बिना अनुमति के अमरूद तोड़ लिया था, इसमें गुस्साए लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. वहीं, बालक चिल्लाता रहा लेकिन आरोपियों को उस पर बिल्कुल भी रहम नहीं आया और उसे बेरहमी से पीटते रहे. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई.

पढ़ें- नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में असम में उग्र प्रदर्शन, तिनसुकिया में फंसे राजस्थान निवासी ने बताया आंखों देखा हाल

जानकारी के अनुसार मासूम के साथ महज अमरूद खाने की बात को लेकर की गई इस मारपीट में करीब 6 महिला-पुरुष शामिल हैं. लेकिन किसी को भी मासूम के चीखने-चिल्लाने पर दया नहीं आई. वहीं, मामले को लेकर लालसोट थाना प्रभारी अमित चौधरी का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच पड़ताल की तो मामला लालसोट थाना क्षेत्र का पाया गया. लेकिन पीड़ित बालक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई, जिसके कारण पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

Last Updated : Dec 11, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details