दौसा. जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट नजर आ रही है. सूने मकानों में चोर चोरी की वारदातों को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं, लेकिन बदमाश खुले आम लोगों के साथ लूटपाट करने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं.
मामला मंडावर थाना क्षेत्र का है जहां बानगंगा पुलिया पर जाते समय तीन अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा और उसे घायल कर दिया. घायल होने के बाद पीड़ित युवक की जेब से नगदी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए.
दौसा में बदमाशों ने बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर की लूट महवा में मंडावर रोड स्थित बाणगंगा नदी के पुल पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित युवक नीरज महवा से अपने गांव बाइक पर सवार होकर लौट रहा था. बाणगंगा नदी के पुल पर अज्ञात बदमाशों ने रुकवा लिया और उसके साथ लाठियों से मारपीट की जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें-लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बिना वजह घूमने वालों के काटे चालाना
इस दौरान बदमाश युवक से नकदी और बाइक लूटकर फरार हो गए. ग्रामीणों ने घायल युवक नीरज मीना को महवा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया. युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर
सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय के हम्मीर ब्रिज पर सोमवार को एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार महिला स्कूटी से उछलकर दूर जा गिरी और ट्रक के नीचे कुचलने से बाल बाल बच गई. इस दौरान स्कूटी ट्रक के नीचे आ गई और टायरों के बीच बुरी तरह से फंस गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राह चलते एक ट्रक ड्राइवर की मदद से ट्रक को मौके से हटाया. पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद स्कूटी को ट्रक के टायरों के नीचे से निकाला. इस दौरान स्कूटी सवार महिला ने अपने परिजनों को बुला लिया और उनके साथ चली गई. पुलिस ने स्कूटी को ट्रक में रखवाया और ट्रक को जब्त कर मानटाउन थाने लाकर खड़ा करवा दिया है.