राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व CM वसुंधरा राजे ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन - former chief minister vasundhara raje

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली और अमन चैन की कामना की.

पूर्व CM वसुंधरा राजे मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करते हुए

By

Published : May 3, 2019, 8:57 PM IST

दौसा. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शुक्रवार को चुनावी दौरे के दौरान दौसा के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंची. जहां पर उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए. राजे ने मंदिर पहुंचकर छप्पनभोग से सजी महाराज की झांकी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की.

पूर्व CM वसुंधरा राजे मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जाती हुई

इससे पूर्व महंत किशोर पुरी महाराज के उत्तराधिकारी नरेश पुरी गोस्वामी ने राजे को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. राजे ने बालाजी महाराज से प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की. महंत पुरी ने राजे को बालाजी महाराज की छप्पन भोग की प्रसादी भेंट की. इस दौरान उन्होंने मंदिर महंत के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया.

गौरतलब हो कि राजे करौली के हिंडौन में जनसभा को संबोधित कर धौलपुर जाने से पहले मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में बालाजी महाराज के दर्शन कर महुआ पहुंचीं. जहां एक निजी होटल में दोपहर के खाने के बाद धौलपुर के लिए रवाना हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details