दौसा. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर दौरे पर निकले हैं. भरतपुर दौरे के बाद मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के गोवर्धन जाएंगे, जहां वो भगवान गिरिराज जी के दर्शन करेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री शर्मा दौसा जिले से निकले. इस दौरान दर्जनों जगहों पर भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
जिले की सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वो भांडारेज, सिकंदरा, पीपलकी, मानपुर, लंगड़ा बालाजी, बालाजी मोड़, पटोली, पीपलखेड़ा, महुवा सहित दर्जनों जगहों से गुजरे, जहां विधायक भागचंद टांकड़ा, विक्रम बंशीवाल, रामबिलास मीणा और राजेंद्र मीणा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नए मुख्यमंत्री के स्वागत में चार चांद लगा दिए.
पीपलकी में ली चाय की चुस्की : सिकंदरा से निकलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीपलकी के पास एक ढाबे पर बैठकर चाय की चुस्की ली. इस अवसर पर उन्होंने खुद अपने हाथों से चाय बनाई. साथ ही ढाबा संचालक से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने गोवर्धन गिर्राज जी महाराज की जय बोलते हुए कहा कि "मैं हर महीने गोवर्धन जाता हूं". चाय पीने के दौरान करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ढाबे पर रुके.