दौसा.महुआ थाना क्षेत्र के गहनोली गांव में रास्ते को लेकर उपजे विवाद में जमकर लाठी से जंग हुई. इस दौरान 4 महिलाओं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया.
जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से दोनों पक्षों की ओर से रास्ते में दीवार किए जाने को लेकर विवाद चल रहा था. यहां एक पक्ष की ओर से रास्ते में दीवार करने पर रास्ता बंद हो जाने से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. महुआ पुलिस का कहना है कि यहां चली लाठी भाटा जंग में दो महिलाओं को गंभीर चोट आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.