राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः दौसा के सुंदरदास महिला महाविद्यालय से काजल सैनी चुनी गईं अध्यक्ष - rajasthan news

दौसा जिले में संत सुंदरदास महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई की ओर से काजल सैनी ने जीत दर्ज की है. वहीं कला वर्ग में प्यारे लाल मीणा अध्यक्ष पद के लिए चुने गए हैं.

दौसा छात्र संघ चुनाव परिणाम, Dausa Student Union Election Results

By

Published : Aug 28, 2019, 7:18 PM IST

दौसा. जिले में बुधवार को सभी महाविद्यालयों ने छात्र संध चुनाव का परिणाम जारी कर दिया है. छात्रसंघ चुनाव में दोनों ही पार्टियों का लगभग बराबर का बहुमत देखने को मिला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई दोनों ही संगठनों ने एक-एक अध्यक्ष पद जीते.

दौसा के महाविद्यालयों का चुनाव परिणाम जारी

संत सुंदरदास महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई की काजल सैनी ने जीत दर्ज की है. वहीं, उपाध्यक्ष अंजली शर्मा, महासचिव पद के लिए दीक्षा शर्मा और संयुक्त सचिव पद के लिए पायल कुमारी शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विजयी रहीं. शहर के संस्कृत महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर हरिओम योगी, महासचिव महेंद्र सैनी, संयुक्त सचिव गोलू महावर, उपाध्यक्ष पिंटू मीणा ने जीत दर्ज की.
बात करें विज्ञान संकाय की तो इस संकाय से पंडित नवल किशोर शर्मा अध्यक्ष पद के लिए, सियाराम सत्तावन एबीवीपी से उपाध्यक्ष, अजीत शर्मा संयुक्त सचिव, अभिनव शर्मा महासचिव, और हरदेश साहनी ने जीत दर्ज की.

पढ़ें.गहलोत सरकार पर वसुंधरा राजे ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश में महिलाओं की अस्मिता खतरे में है

कला वर्ग में अध्यक्ष पद पर प्यारे लाल मीणा, उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश मीणा और संयुक्त सचिव पद पर अजय बैरवा ने जीत दर्ज की. महाविद्यालय के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कॉलेज में सभी छात्रों को शिक्षा का माहौल प्रदान करना एवं छात्र हितों के लिए हमेशा काम करने की बात कही और छात्र हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

विज्ञान संकाय के अध्यक्ष सियाराम सत्तावन का कहना है कि सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी कर दौसा विज्ञान संकाय को भंडाना भेजने का प्रस्ताव लिया है वह इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करेंगे एवं विज्ञान संकाय को यथावत रखने के लिए वह पूरी तरह संघर्षरत रहेंगे. वहीं, कला कॉलेज के अध्यक्ष का कहना है कि वह कला कॉलेज को और मजबूत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details