राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा विधायक कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा पिलाकर लोगों की बढ़ा रहे इम्यूनिटी - राजस्थान न्यूज

दौसा में यूनानी चिकित्सा पद्धति से बना काढ़ा पिलाकर लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत किया जा रहा है. वहीं, विधायक मुरारी लाल मीणा ने भी शुक्रवार को यूनानी विभाग के जोशांदा यूनानी बूस्टर काढ़े का वितरण किया. साथ ही लोगों से इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की अपील की.

Dausa News, Rajasthan News
दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने लोगों को पिलाया काढ़ा

By

Published : Jun 26, 2020, 6:33 PM IST

दौसा.इस समय रहे कोरोना काल में भारत ही नहीं पूरी दुनिया संकट में है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि, भारत की परंपरागत आयुर्वेदिक औषधियां न सिर्फ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रही हैं, बल्कि इस बीमारी के संक्रमण से लड़ने में भी मदद कर रही है. इसी क्रम में दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा भी लोगों को अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही लोगों को यूनानी पद्धति से बना काढ़ा पिला कर उनकी इम्यूनिटी बढ़ा रहे हैं.

दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने लोगों को पिलाया काढ़ा

विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि, कोरोना वायरस उन लोगों पर अटैक करता है, जिनका इम्यूनिटी सिस्टम पूरी तरह कमजोर होता है. ऐसे में हमें कोरोना के खिलाफ जंग में अपने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखना है. जिससे कि हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ सकें और उसे हरा सकें. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की है कि, जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें कोरोना के साथ रहने और जीने की आदत डाल लेनी चाहिए. साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर जो गाइडलाइन जारी रखी हैं, उनका पूरी तरह से पालन करें.

पढ़ेंःअजमेर: ब्याज नहीं देने पर महिला से गैंगरेप, दो नामजद सहित चार आरोपियों पर मामला दर्ज

गौरतलब है कि, यूनानी चिकित्सा विभाग के तत्वधान में शुक्रवार को शहर के बरकत चौराहे पर आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए एक शिविर लगाया गया था. जिसमें विधायक मुरारीलाल शिविर का शुभारंभ करते हुए लोगों को यूनानी विभाग के जोशांदा यूनानी बूस्टर काढ़े का वितरण किया. साथ ही लोगों से इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की अपील भी की

ABOUT THE AUTHOR

...view details