दौसा.इस समय रहे कोरोना काल में भारत ही नहीं पूरी दुनिया संकट में है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि, भारत की परंपरागत आयुर्वेदिक औषधियां न सिर्फ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रही हैं, बल्कि इस बीमारी के संक्रमण से लड़ने में भी मदद कर रही है. इसी क्रम में दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा भी लोगों को अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही लोगों को यूनानी पद्धति से बना काढ़ा पिला कर उनकी इम्यूनिटी बढ़ा रहे हैं.
विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि, कोरोना वायरस उन लोगों पर अटैक करता है, जिनका इम्यूनिटी सिस्टम पूरी तरह कमजोर होता है. ऐसे में हमें कोरोना के खिलाफ जंग में अपने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखना है. जिससे कि हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ सकें और उसे हरा सकें. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की है कि, जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें कोरोना के साथ रहने और जीने की आदत डाल लेनी चाहिए. साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर जो गाइडलाइन जारी रखी हैं, उनका पूरी तरह से पालन करें.