राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क बनवाने में जुटे विधायक मुरारी लाल मीणा - Murari Lal Meena Dausa Industrial Park

दौसा में भिवाड़ी बनी मनाने की तर्ज पर अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क बनवाने के लिए प्रयासरत हुए दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Dausa news, Dausa MLA Murari Lal Meena, Murari Lal Meena Dausa Industrial Park, Dausa MLA Murari Lal Meena special conversation दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा खास बातचीत,दौसा औद्योगिक पार्क ,दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ,दौसा की खबर

By

Published : Aug 26, 2019, 3:19 PM IST

दौसा.क्षेत्र में विकास के लिए विधायक मुरारी लाल मीणा पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं. वहीं मीणा का कहना है कि जिले की सबसे बड़ी समस्या पानी की थी, जिसका समाधान हमारी सरकार ने पूरी तरह कर दिया है. जिससे कि जल्द ही दौसा को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी.

अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क बनवाने में जुटे विधायक

सरकार ने ईसरदा से दौसा में पानी लाने के लिए 41 करोड़ की स्वीकृति दे दी है . वहीं दौसा की दूसरी बड़ी समस्या युवाओं के लिए रोजगार की है, जोकि सरकार के माध्यम से हल करवाने के लिए दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा पूरी तरह प्रयासरत है.

यह भी पढ़ेंः दौसा की बेटी ने CS टॉप कर बढ़ाया प्रदेश का गौरव

दौसा में जल्द ही औद्योगिक पार्क बनाए जाने को लेकर विधायक प्रयासरत हैं. जो कि नीमराणा की तर्ज पर पूरी तरह टेक्निकल रूप से तैयार किया जाएगा. इसको लेकर उन्होंने उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा से बातचीत भी कर ली है. इसको बनने से जिले के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और विधायक मुरारी लाल मीणा कांग्रेसी और भाजपा के सभी नेताओं को एक मंच पर बैठाकर दौसा में औद्योगिक पार्क तैयार करवाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में दौसा विधायक से कई मुद्दों पर हुई चर्चा को लेकर उन्होंने अनुच्छेद- 370 हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. मीणा ने कहा कि भाजपा हमेशा ऐसी बातें करती है कि 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.

यह भी पढे़ंःदौसा की बेटी ने CA टॉप कर बढ़ाया प्रदेश का गौरव

उन्होंने कहा कि नेहरू की उपलब्धि है, जो आज मोदी सरकार ने अनुच्छेद- 370 हटाया है. नेहरु ने अनुच्छेद- 370 का लालच देकर कश्मीर को बचा के रखा था. नहीं तो उन परिस्थितियों में अगर कश्मीर पाकिस्तान में चला जाता तो नरेंद्र मोदी किस कश्मीर की अनुच्छेद- 370 हटाते. यदि नरेंद्र मोदी और भाजपा लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल नहीं करती या वोटिंग के दौरान अक्षय तृतीया आने से वोट परसेंटेज कम नहीं होता तो अच्छे मतों से अपनी पत्नी को जीता कर लाते. अक्षय तृतीया पर ग्रामीण क्षेत्र में अधिक सावे होने से लोग शादियों में बिजी हो गए वोट परसेंटेज कम रहा.जिसके चलते उन्हें लोकसभा में हार का मुंह देखना पड़ा. लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम किया है.वहीं रक्षाबंधन पर भाजपा सांसद जसकोर मीणा ने विधायक मुरारी लाल मीणा और उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा को राखी बांधी. वहीं मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा ने भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ. लाल मीणा को राखी बांधी थी. इसको लेकर विधायक मीणा ने कहा कि इसको राजनीतिक तूल देने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details