दौसा. जिले में जनता को दूध के रूप में जहर पिलाने वालों के खिलाफ हाल ही में जयपुर डेयरी की दौसा ब्रांच ने 3 हजार लीटर जब्त किया है. दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि, मैं उन अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने नकली दूध बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दूध पकड़ा है.
दौसा ब्रांच ने 3 हजार लीटर की नकली दूध पर की कार्रवाई विधायक मीणा सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में डीजल व पेट्रोल के बढ़ते दामों को कम करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आए थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नकली दूध बनाकर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.
मीणा ने कहा कि नकली दूध बेचने वालों का हाल इतना बुरा है कि आज दूध से बने कोई भी प्रोडक्ट हमें ओरिजिनल नहीं मिल रहे हैं. वहीं बाजार में नकली दूध, नकली मावा, नकली मिठाइयां जो कि हमारे शरीर के लिए जहर के समान काम कर रही है. ऐसे में जनता को दूध के रूप में जहर पिलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें:दौसा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर बोला हमला
विधायक मीणा ने कहा कि हम सरकार से भी जहरीला दूध बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं दौसा में हाल ही में की गई कार्रवाई में उन अधिकारियों का धन्यवाद जिन्होंने 3 हजार लीटर नकली दूध पकड़ा. और जनता के पास जहर को पहुंचने से रोका. इस मामले में नकली दूध बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, उन्होंने कहा कि किसी तरह के कोई भी अधिकारी मामले में लीपापोती करता है तो हम खुद मामले की जांच करवा कर जनता को जहर पिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे.