दौसा.सोशल मीडिया के फनी एप्लीकेशन टिक टॉक के लाखों दीवाने हैं. टिक टॉक पर अलग-अलग तरह के वीडियो बना कर लोग अपलोड करने में जुटे हुए हैं. कोई फनी तो कोई कॉमेडी के वीडियो अपलोड करके अपनी अपनी टीआरपी बढ़ाने में लगा हुआ है. खासकर लड़के-लड़कियों में टिक टॉक का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है, लेकिन टिक टॉक के क्रेज से किसी की जान भी जा सकती है ये बड़ी बात है.
बता दें कि टिक टॉक पर अपलोड करने के लिए बनाए जाने वाले वीडियो के दौरान हुए हादसे ने दौसा में एक बालक की जान ले ली. जिला मुख्यालय पर एक बालक शुक्रवार को फनी मोबाइल एप टिक टॉक पर वीडियो बनाने के लिए गले में फंदा डालकर स्टंट कर रहा था. इसी दौरान फंदा टाइट हो जाने से बालक की मौत हो गई.