दौसा. जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने महिला थाने में धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया गया है. आरोप है कि पड़ोसी ने घर में नहाती हुई नाबालिग लड़की का फोटो और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और फिर दुष्कर्म किया.
पढ़ें:जयपुर में अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
बताया जा रहा है कि आरोपी ने नहाते समय फोटो खींचकर नाबालिग लड़की को काफी परेशान किया. उसके परिवार को मारने की भी धमकी दी और कई महीनों से ज्यादती करता रहा है. आरोपी पड़ोस का रहने वाला युवक है और वो ब्लैकमेल करके नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा.
पढ़ें:सीकर: पाटन थाना इलाके के एक कुएं में मिला 14 साल की नाबालिग का शव
वहीं, पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि नवंबर महीने में पड़ोसी युवक ने बेटी की नहाते हुए तस्वीरें खींच ली. इसके बाद से वो बेटी को फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इस दौरान आरोपी युवक नाबालिग को एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने किसी को बताने पर नाबालिग और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी .
युवक से परेशान होकर परिवार को बताई आपबीती
नाबालिग ने आखिरकार युवक से परेशान होकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. बेटी के साथ ज्यादती का पता चलते ही पिता मामला दर्ज करवाने महिला थाने पहुंचा. इसके बाद महिला थानाधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी युवक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.