दौसा. जिले से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. मंडावर थाना क्षेत्र में एक जीजा ने नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म किया. वारदात का खुलासा नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ. जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने मंडावर थाने में पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
पीड़िता की बड़ी बहन ने मुकदमा दर्ज कर बताया कि वह गर्भवती थी. जनवरी महीने में उसको डिलीवरी हुई थी. ऐसे में घर के कामकाज उसकी सहायता के लिए 13 जनवरी को उसने अपनी छोटी बहन को बुलवाया था, वह डिलीवरी के कारण वह कमरे से नहीं निकल पाई. ऐसे में उसके पति ने छोटी बहन के साथ कई बार दुष्कर्म किया. जिस वजह से वह भी गर्भवती हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ, जब वह नाबालिग 4 महीने की गर्भवती हो गई. फिलहाल आरोपी घर से फरार है. मामले का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.