दौसा.जिला मुख्यालय पर आगरा रोड एलजी शोरूम के चबूतरे पर शनिवार सुबह में एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सैकड़ों की तादाद में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पहुंची और लड़की की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया. लेकिन, पहले प्रयासों में कोतवाली पुलिस को भी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दौसा : शहर की मुख्य चौराहे पर पड़ा मिला युवती का शव...पुलिस जांच में जुटी - दौसा
दौसा जिला मुख्यालय पर शहर के बीचों बीच शनिवार सुबह एक युवती का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई. युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
शहर के बीचों बीच पड़ा युवती का शव
हालांकि, मामले को लेकर कोतवाल गणपतराम का कहना है कि 20 वर्षीय युवती का शव मिला है. उसके शरीर पर कोई चोट या घाव के निशान नहीं है. जिससे कि हत्या की आशंका हो. लड़की का नाम सरोज बताया जा रहा है. पुलिस युवती की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर जांच करवाई जा रही है.