राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाना चाहिएः जसकौर मीणा - Students took out rally

भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वदेशी सप्ताह कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसके तहत सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए.

दौसा न्यूज, dausa latest news, भाजपा का स्वदेशी सप्ताह कार्यक्रम प्रारंभ, BJP's Swadeshi Week program started, MP dausa

By

Published : Oct 2, 2019, 5:22 PM IST

दौसा.विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए, तभी हम गरीबों का उत्थान कर सकते हैं. भाजपा की ओर से आयोजित स्वदेशी सप्ताह कार्यक्रम के तहत सांसद जसकौर मीणा ने यह बात कही. बता दें कि गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा के स्वदेशी सप्ताह कार्यक्रम प्रारंभ करने को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली

गांधी जयंती पर भाजपा का स्वदेशी सप्ताह कार्यक्रम प्रारंभ

रैली शहर के नेहरू गार्डन में पहुंची, जहां सांसद जसकौर मीणा, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, पूर्व विधायक अलका गुर्जर ने संबोधित किया. इस दौरान सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की आज जयंती है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक उनके विचारों को आत्मसात कर दूसरों तक पहुंचाए.

उन्होंने कहा कि हम अपने गांव के गरीब का किस तरह उत्थान कर सकते हैं इस पर हमें विचार करना चाहिए और इसके लिए हमें विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर देसी वस्तुओं को अपनाना चाहिए. देसी वस्तुओं को अपना कर ही हम अपने गांव के गरीब का उत्थान कर सकते हैं.

सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि बुधवार से हमारे देश के सभी सांसदों की संकल्प यात्रा शुरू हो रही है. जिसका लक्ष्य भी यही है कि इस देश को कैसे हम जगतगुरु बना सकते हैं. देश में जो भी विकृति है चाहे वह विचारों की हो या पॉलीथीन की, इन सभी का बहिष्कार कर हम एक ही भाव से आगे बढ़े और देश के उत्थान में योगदान दें.

पढ़ेंः स्काउट शिविर में खेलते समय गिरकर चोटिल हुआ छात्र, हाथ में फ्रैक्चर

इस दौरान पूर्व विधायक अलका गुर्जर ने कहा कि अब तक गांधीजी के नाम का उपयोग किया गया है. उनके द्वारा किए गए कार्यों का अनुकरण नहीं किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने पहले स्वच्छ भारत मिशन चालू किया था अब प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है जो कि अब महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर ग्रामीण विकास को बढ़ावा देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details