दौसा.विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए, तभी हम गरीबों का उत्थान कर सकते हैं. भाजपा की ओर से आयोजित स्वदेशी सप्ताह कार्यक्रम के तहत सांसद जसकौर मीणा ने यह बात कही. बता दें कि गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा के स्वदेशी सप्ताह कार्यक्रम प्रारंभ करने को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली
रैली शहर के नेहरू गार्डन में पहुंची, जहां सांसद जसकौर मीणा, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, पूर्व विधायक अलका गुर्जर ने संबोधित किया. इस दौरान सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की आज जयंती है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक उनके विचारों को आत्मसात कर दूसरों तक पहुंचाए.
उन्होंने कहा कि हम अपने गांव के गरीब का किस तरह उत्थान कर सकते हैं इस पर हमें विचार करना चाहिए और इसके लिए हमें विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर देसी वस्तुओं को अपनाना चाहिए. देसी वस्तुओं को अपना कर ही हम अपने गांव के गरीब का उत्थान कर सकते हैं.