दौसा.पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैती और लूट के दो अलग-अलग मामलों में 6 मुजरिमों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से पांच मुजरिमों ने बांदीकुई थाना क्षेत्र में एक एटिका गाड़ी पर फायर कर लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं एक मुजरिम में नेशनल हाईवे पर मुर्गा बेचकर आ रही गाड़ी पर फायदा लूटने का प्रयास किया था.
वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया, कुछ दिनों पहले लूट की वारदात के मुखिया अमित राणा ने अलवर टैक्सी स्टैंड से एक टैक्सी गाड़ी किराए पर लेकर 2 सदस्य अलवर से वह 2 सदस्य राजगढ़ से बैठाकर बांदीकुई डीपीएस स्कूल के पास टैक्सी चालक पर फायरिंग कर उसके पास से मोबाइल नकदी गाड़ी छीन कर फरार हो गए. इस पर दौसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें मुख्य आरोपी अमित राणा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का व लक्ष्मण सिंह मोहम्मद शाकिर मोहम्मद खालिद व राहुल गुप्ता राजस्थान के अलग-अलग जिलों के हैं.