दौसा. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मेहंदीपुर बालाजी में भी तैयारियां जोरों पर चल रही है. बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 18 जनवरी को 51 हजार किलो वजन के ढाई लाख देशी घी के लड्डू महाप्रसाद के रूप में अयोध्या भेजे जाएंगे. वहीं एक लाख राम नाम के दुपट्टे और दो हजार कंबल अयोध्या भेजे जाएंगे.
मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज और राज्यपाल कलराज मिश्र सहित राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, करौली धौलपुर सांसद मनोज राजौरिया, टोडाभीम विधायक घनश्याम महर और सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल 18 जनवरी को महाप्रसाद के करीब 15 बड़े वाहनों को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे. इसे लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर देवेंद्र यादव, एडीएम बीना महावर और एडिशनल एसपी शंकरलाल मीना ने मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर आस्थाधाम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पढ़ें:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए दौसा के 4 संतों को मिला निमंत्रण
32 हलवाई और 250 कर्मचारी जुटे लड्डुओं की तैयारी में:बालाजी मंदिर ट्रस्ट भगवान राम के गृह प्रवेश के अवसर पर ढाई लाख देशी घी के लड्डू अयोध्या भेजने की तैयारी कर रहा है. मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी कमल पुरी ने बताया कि देशी घी से निर्मित लड्डुओं को बनाने के लिए उनकी पवित्रता का विशेष ध्यान रखा गया है. 14 जनवरी से ही देशी घी के लड्डुओं को बनाने के लिए 32 हलवाई काम में जुटे हुए हैं. वहीं करीब 250 कर्मचारी अपने हाथों से लड्डुओं को बांधकर डिब्बों में पैक कर रहे हैं.