राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : हाइवे निर्माण के लिए खेत से निकाली मिट्टी, गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

दौसा में हाइवे निर्माण के लिए किसानों के खेतों से ली गई मिट्टी से बने गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से शुक्रवार को 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इस मामले में ग्रामीण खातेदार, प्रशासनिक अधिकारियों और निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

2 children die due to drowning in water,   Two children drowned in water pit
दौसा में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Jul 31, 2020, 3:55 PM IST

दौसा.दिल्ली-मुंबई नेशनल हाइवे निर्माण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाइवे निर्माण के लिए किसानों के खेतों से ली गई मिट्टी से बने गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से शुक्रवार को 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

मामला जिले के रलावता ग्राम पंचायत के रानीवास गांव का है. जहां शुक्रवार को पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चे के शव को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन दूसरे की तलाश में कई टीमें लगी रही और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे का शव पानी से बाहर निकाला गया.

पढ़ें-भरतपुर: बाइक सवार ने की नाबालिग बालिका का अपहरण करने की कोशिश, मामला दर्ज

दरअसल, रानीवास गांव में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए एक खेत से मिट्टी उठाई गई थी. जिसके चलते खेत में करीब 25 से 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया और बारिश के दौरान इस गड्ढे में पानी भर गया. शुक्रवार को गांव के ही राहुल और अभिषेक नामक बच्चे इस खेत में बने गड्ढे में नहाने के लिए गए थे, जो गड्ढे में डूब गए.

घटना की सूचना पर दौसा डीएसपी नरेंद्र सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और बच्चों की तलाश में जुटे गए. इस दौरान SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद टीम ने एक बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया. लेकिन दूसरे के शव को बाहर निकालने में करीब 3 घंटे लग गए.

पढ़ें-डूंगरपुर: 32 घंटे बाद पुलिस ने बंधकों को कराया मुक्त, 10 से अधिक पर केस दर्ज

इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि खातेदारी जमीन में इतनी गहराई से मिट्टी की खुदाई करना अनुचित है और यह बिना परमिशन के की गई थी. ऐसे में इस मामले में खातेदार, प्रशासनिक अधिकारियों और निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस ने दोनों बच्चों का शव निकलवा कर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसके बाद आगे की करवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details