राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

108 फीट की अगरबत्ती का दौसा में राम भक्तों ने किया पूजन, 22 जनवरी को अयोध्या में करेंगे भेंट - अगरबत्ती का पूजन

वड़ोदरा में बनी 108 फीट की अगरबत्ती रविवार को दौसा पहुंची. यहां रामभक्तों ने इस अगरबत्ती का पूजन किया. यह अगरबत्ती 22 जनवरी को अयोध्या में भेंट की जाएगी.

108 फीट की अगरबत्ती का दौसा में राम भक्तों ने किया पूजन
अगरबत्ती का दौसा में राम भक्तों ने किया पूजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 8:20 PM IST

108 फीट की अगरबत्ती का दौसा में राम भक्तों ने किया पूजन

दौसा.गुजरात के वड़ोदरा में तैयार की गई 108 फीट की अगरबत्ती 1 जनवरी को वड़ोदरा से रवाना हुई, जो 13 जनवरी को रथ यात्रा के रूप में अयोध्या पहुंचेगी. इस दौरान रथ में सवार औषधी युक्त अगरबत्ती जिस स्थान से होकर गुजरती है. वहां के लोग अगरबत्ती का पूजन करने के लिए तैयार खड़े मिलते हैं. वहीं संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस रथ को दूसरे थाना क्षेत्र तक छोड़ने का काम करती है. रविवार को अगरबत्ती रथ यात्रा दौसा जिले में पहुंची. इस अवसर पर जिले में दर्जनों जगह राम भक्तों ने रथ को रुकवाकर अगरबत्ती का पूजन किया.

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में स्थित पाड़ली मोड़ के पास रथ पहुंचते ही भक्तों ने श्री राम के जयकारों के साथ रथ यात्रा का स्वागत किया. साथ ही अगरबत्ती निर्माता राम भक्त वड़ोदरा निवासी विहा भाई बरवाड़ का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान 108 फीट अगरबत्ती के निर्माता वीहा भाई बरवाड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पढ़ें:रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जलेगी 108 फीट लंबी अगरबत्ती, जानिए इसकी खासियत

108 फीट की अगरबत्ती नहीं, 108 कुंडिय यज्ञ है: अगरबत्ती के निर्माता विहा भाई बरवाड़ ने बताया कि हजारों साल से हमारे ऋषि मुनि और राम भक्तों को इंतजार था कि भगवान राम कब अपने निजी स्थान में पधारेंगे. अब ये इंतजार 22 जनवरी को खत्म होने जा रहा है. सभी राम भक्तों को इस सुनहरे पल का इंतजार है. इस पल को यादगार बनाने के लिए हमने भगवान राम के लिए 108 फिट लंबी औषधीय युक्त अगरबत्ती का निर्माण किया है. ये सिर्फ 108 फीट लंबी अगरबत्ती नहीं है, ये 108 कुंडिय हवन यज्ञ भी है. जितनी भी सामग्री हवन कुंड में लगती है, उतनी सामग्री इस अगरबत्ती को बनाने में लगी है.

3657 किलो हवन सामग्री से तैयार की है अगरबत्ती: विहा भाई बरवाड़ ने बताया कि अगरबत्ती की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए अगरबत्ती निर्माण में 374 किलो गुगल, 374 किलो गोला, 280 किलो जौ, 191 किलो गाय का घी, 108 किलो गुगल परफ्यूम, 475 किलो विभिन्न प्रकार की हवन सामग्री सहित अन्य सामग्रियों को मिलाकर कुल 3657 किलो सामग्री को अगरबत्ती बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया है.

पढ़ें:108 फीट लंबी अगरबत्ती का रथ पहुंचा बिजयनगर, अगरबत्ती के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

लगातार 41 दिन चलने का किया दावा: अगरबत्ती निर्माता ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम के चरणों में अगरबत्ती को अर्पित किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगरबत्ती को जलाने के बाद ये लगातार 41 दिन तक जलती रहेगी. लेकिन अगर इसे ज्योति की तरह जलाएंगे, तो 10 से 15 दिन लगातार जलती रहेगी.

5 लाख रुपए की लागत से 6 माह में की तैयार: उन्होंने आगे बताया कि अगरबत्ती को पूरी तरह शास्त्रीय विधि अनुसार पवित्रता से बनाया गया है. अगरबत्ती को बनाने में 6 महीने का वक्त लगा है. साथ ही बताया कि रथ को बनाकर वड़ोदरा से अयोध्या तक ले जाने के लिए 4.10 लाख रुपए किराया लगा है. वहीं 5 लाख रुपए की लागत अगरबत्ती को बनाने में लगी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने 121 फिट की अगरबत्ती बनाकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अर्पित की थी, जो 47 दिन तक लगातार जली थी.

पढ़ें:राम मंदिर के लिए बनाई गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती लाई जा रही अयोध्या

1300 किलोमीटर की यात्रा 13 दिन में करेंगे पूरी: विहा भाई बरवाड़ ने बताया कि वड़ोदरा से अयोध्या तक की हमारी 1300 किलोमीटर की यात्रा है. जिसे हम 13 जनवरी को पूरा करेंगे. मेहंदीपुर बालाजी से गुजर रहे नेशनल 21 पर अगरबत्ती पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए. इस दौरान विजेंद्र सीमला, शिवचरण योगी, सुभाष चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 7, 2024, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details