राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार - corona virus news

देश में फैले कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. इस बीच कई ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. जिसके कारण सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ रहा है. ऐसी ही अफवाह फैलाने वाले लोगों को चुरू पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

चूरू की खबर,  social media
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2020, 12:19 AM IST

चूरू. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ चूरू पुलिस सख्त रुख अख्तियार कर रही है. एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ साइबर सेल पैनी नजर बनाए है.

जिला मुख्यालय पर कोविड-19 की दहशत के बीच हुए लॉक डाउन के दौरान समुदाय विशेष पर टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली आपत्तिजनक और भड़कीली पोस्ट डाली थी.

जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की संभावना जताते हुए पुलिस की ओर से त्वरित कारवाई की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. शहर के वार्ड संख्या 23 निवासी विनोद भार्गव को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया तो इसी प्रकार भड़काऊ पोस्ट डालने पर कोतवाली थाना पुलिस ने पंकज नाम के शख्श को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-चूरू में अचानक लगी आग से धूं-धूं कर जली गुमती, दमकल की मदद से पाया गया काबू

वहीं, इससे पहले राहुल सोनी नाम के शख्स की ओर से सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट डाली गई तो पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो पता चला कि आरोपी युवक मदनगंज किशनगढ़ में ठहरा हुआ है. जिस पर मदनगंज थाना अधिकारी से चूरू पुलिस ने संपर्क किया और आरोपी युवक को गिरफ्तार करवा उसके खिलाफ कानूनी कारवाई करवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details