राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला पर्यावरण सुधार समिति के द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला पर्यावरण सुधार समिति में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया.

churu latest news,  road safety awareness campaign
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Oct 2, 2020, 10:42 PM IST

चूरू.परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला पर्यावरण सुधार समिति के द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला पर्यावरण सुधार समिति में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी, यातायात प्रभारी रजीराम, डिपो प्रबंधक दिलदार सिंह मौजूद रहे तो कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति ने कहा नशे के दौरान इंसान को वाहन तो दूर पैदल भी नहीं चलना चाहिए तो यातायात प्रभारी ने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट के प्रयोग करने सहित यातायात के संकेतों के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें:कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान की शुरुआत, मंत्रियों ने बांटे मास्क

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत 3 सितंबर को हुई थी. जिसके तहत शिविर लगाकर वाहन चालकों की आंखों की निशुल्क जांच की गई तो शिविर में 125 चालकों को चिकित्सकों ने चश्मे लगाने की सलाह दी थी. जिसके तहत संस्था के द्वारा शुक्रवार को 125 चालकों को चश्मे का वितरण किया गया. जिला पर्यावरण सुधार समिति के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि आठ अक्टूबर तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसके तहत कार्यशाला, निबंध प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन. उन्होंने बताया कि अभियान में युवाओं, छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा गया और हमारा लक्ष्य है 6 हजार लोगों को लाभान्वित करना.

1 अक्टूबर से बदल गए हैं ट्रैफिक के कुछ नियम

1 अक्टूबर से ट्रैफिक के नियमों में कुछ बदलाव हुआ है. अब ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपने फोन में सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेंगे तो आपका काम हो जाएगा. साथ ही रूट देखने के लिए ड्राइविंग करते समय मोबाइल के इस्तेमाल की छूट दी गई है. लेकिन अगर बात करते पकड़े गए तो 5 हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details