राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में ग्रामीणों ने पैंथर को पीट-पीटकर मार डाला - सुजानगढ़ की खबर

चूरू के सुजानगढ़ में ग्रामीणों ने एक पैंथर को पीट-पीटकर मार डाल. जानकारी के अनुसार पैंथर ने तीन ग्रामिणों को घायल कर दिया था. जिसके बाद ग्रामिणों ने पैंथर को मार डाला.

चूरू की खबर,  churu news,  ग्रामिणों ने पैंथर को मार डाला,  villagers killed the panther
ग्रामीणों ने पैंथर को मार डाला

By

Published : Jan 15, 2020, 5:50 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).सांडवा थाना क्षेत्र के ज्याक गांव में ग्रामीणों ने एक पैंथर को पीट-पीटकर मार डाला. सांडवा थाना क्षेत्र के गांव भाषिणा और ज्याक में 15 दिन से दो पैंथर देखे जाने की सूचना मिल रही थी. लेकिन अधिकारियों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. जिसके परिणाम स्वरूप पैंथर ने तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया. जिसके बाद ग्रमीणों ने पैंथर को पीट-पीटकर मार डाला.

ग्रामीणों ने पैंथर को मार डाला

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15 दिनों से क्षेत्र में दो पैंथर देखे जाने की सूचना ग्रामीणों की ओर से वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन विभाग ने कर्मचारी भेज कर ही औपचारिकता पूरी कर ली. वन विभाग लापरवाही का ही परिणाम है कि मंगलवार सुबह एक पैंथर खेत की सींव में से ढाणी की ओर जाते देखा गया. जिस पर ग्रामिण मोहनलाल ने शोर मचाया. जिसके बाद पैंथर ने मोहनलाल ढाका, सुखराम ढाका और एक अन्य ग्रामिण को घायल कर दिया.

पढ़ेंः चूरू के तारानगर में CAA को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री ने ली बैठक

ग्रामिणों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी. हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामिणों ने पैंथर की तलाश की और उसे पीट-पीटकर मार डाला. पैंथर को मारने के बाद इसे दफनाने का वीडियों वायरल होने पर वन विभाग हरकत में आया और रात को ज्याक पंहुच कर कार्रवाई शुरू की. बुधवार सुबह वन विभाग के अधिकारियों ने पैंथर के शव को दफनाये गए स्थान से बाहर निकलवा कर चिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम करवाया.

पढ़ेंः चूरू: साइबर ठगों के हौसले बुलंद, दो बुजुर्गों से 1 लाख से ज्यादा की की ठगी

सांडवा के किशोर प्रजापति का आरोप है कि उसने एस. एच. ओ इंद्रलाल को पैंथर को मार कर दफनाने वाला वीडियों भेज कर मामले की पूरी जानकारी दी थी. लेकिन वन विभाग ने उसे उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. वहीं सांडवा एस. एच. ओ इंद्रलाल का कहना है कि वीडियों मिलते ही उसने एस पी सहित उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details