राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े...कैमरे में कैद हुई हिंसा और तोड़फोड़ - Rajasthan

चूरू. जिले में ट्यूबेल खुदवाने को लेकर मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. जिसके बाद गाली गलौच और वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए हमलावरों का वीडियो सामने आया है. रविवार को पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को इस घटना से अवगत करवाए जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया.

दो पक्षों के बीच विवाद ने लिया हिंसक रूप

By

Published : Mar 18, 2019, 7:37 PM IST

चुरू. जिले में ट्यूबेल खुदवाने को लेकर मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. जिसके बाद गाली गलौच और वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए हमलावरों का वीडियो सामने आया है. रविवार को पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को इस घटना से अवगत करवाए जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया.

सुजानगढ़ शहर के चांद बास स्थित तेली समाज के भवन में ट्यूबेल खुदवाने को लेकर दो दिन पहले दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया, लेकिन इस विवाद ने अब सोमवार को बड़े झगड़े का रूप ले लिया. रविवार शाम केजीएन रोड़ पर समुदाय विशेष के ही एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. हिंसक हुए हमलावरों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और वाहनों में भी काफी तोड़फोड़ मचाई.

दो पक्षों के बीच विवाद ने लिया हिंसक रूप

बदमाशो ने तलवार, बर्छी और लाठियों से घर में घुसकर हमला किया. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के बच्चे और महिलाएं भयभीत हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सीताराम माहिच, डिप्टी नरेंद्र शर्मा और थाने के सीआई मुस्ताक खां सहित भारी संख्या में पुलिस बल और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे. मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि एक दिन पहले थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. मगर पुलिस प्रशासन की ओर से मामले में कोई गंभीरता नहीं बरती गई.

पीड़ित पक्ष के ही युवक ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को बार-बार मामले की गंभीरता से अवगत करवाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था. जिसके चलते विपक्ष ने उनपर पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना के समय पीड़ित परिवार ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और उग्र हुए आरोपियों के हाथों में हथियार के साथ वीडियो बनाया. वाडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावरों ने कितना उग्र और हिंसक रूप धारण किया हुआ था. साथ ही वीडियो में गाली गलौच करते हमलावर मरने-मारने पर उतारू हो रहे थे. पुलिस के मौके पर पहुंचने से मामला बड़ा रूप लेने से बच गया. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details