राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग-थलग करने के लिए कांग्रेस ने पूरी कोशिश की : देवनानी - वसुदेव देवनानी का चूरू में बयान

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद भाजपा की ओर से पूरे देश में जन जागरण एवं संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पार्टी नेताओं द्वारा आम लोगों को यह बताया जा रहा है कि ऐसा करना क्यों जरूरी था और इसके देश हित में क्या फायदे हैं.

churu news, देवनानी का कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Sep 28, 2019, 10:44 PM IST

चूरू.भाजपा के जन जागरण एवं संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी चूरू शहर में कई स्थानों पर प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की. जहां उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फादये की जानकारी लोगों को दी. बता दें कि भाजपा का यह कार्यक्रम एक देश एक संविधान के तहत हुआ.

वासुदेव देवनानी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिया था बलिदान...
जिला मुख्यालय पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों में वासुदेव देवनानी ने कहा कि जम्मू- कश्मीर को भारत से अलग-थलग करने के लिए कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में खूब कोशिश की. उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विचार था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे. इसी नीति के कारण उन्हें बलिदान देना पड़ा.

पढ़ें :'हाउडी मोदी' पर मुख्यमंत्री गहलोत के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कहा- उनकी समझदारी उन्हें मुबारक...

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में अनुच्छेद 370 व 35ए हटाने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा कर लिया है. भाजपा 'एक देश एक संविधान' की अपनी शपथ को इस अनुच्छेद को हटाकर पूरी कर ली है.

यहां हुए कार्यक्रम...
वासुदेव देवनानी ने सबसे पहले नगर श्री संस्था में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की और अनुच्छेद 370 35ए के संबंध में साहित्य का वितरण किया. इसके उन्होंने रैगर बस्ती में और लायंस क्लब के सदस्यों के साथ शहर के प्रबुद्ध जनों से चर्चा की. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, संपर्क अभियान के जिला संयोजक सीताराम लूगरिया समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details