सरदारशहर (चूरू).शहर के वार्ड 13 में स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नवजात से लेकर 5 साल तक के बच्चों को टीका लगाए गए. मेडिकल ऑफिसर रायचंद ने बताया कि यह टीकाकरण डेढ़ माह, ढाई माह, साढ़े तीन माह, 9 माह, डेढ़ साल और 5 साल तक के बच्चों को दिया जाता है. वहीं जिन बच्चों को गंभीर बीमारी काली खांसी, टिटनस, पीलिया, जैसे कई रोगों से बचाव करता है.
इस अवसर पर एएनएम मनोज कड़वासरा ने गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त खाने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुपोषण से बचने के लिए समय-समय पर चिकित्सकों का परामर्श आवश्यक है. सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजना का लाभ उठाकर कुपोषण से बचाया जा सकता है. इस अवसर पर एएनएम कृष्णा जांदू, परमेश्वरी, कृष्णा पूनिया ने टीकाकरण किया.