राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के दो पार्षदों ने अल्पसंख्यक वार्डों की अनदेखी का लगाया आरोप, दिया इस्तीफा - चूरू खबर

चूरू में कांग्रेस के दो पार्षदों ने अल्पसंख्यक वार्डों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसे शहर की राजनीति में हलचल पैदा हो गई. वहीं इस मामले में पार्षदों द्वारा लगाए हुए आरोपों को सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बेबुनियाद बताया है.

चूरू खबर,  churu news
कांग्रेस के दो पार्षदों ने दिया इस्तीफा

By

Published : Apr 18, 2020, 3:18 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). जिले में कांग्रेस की टिकट पर निर्वाचित होकर आये दो पार्षदों ने अल्पसंख्यक वार्डों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सभापति सिकन्दर अली खिलजी को अपने इस्तीफा सौंपकर शहर की राजनीति में हलचल पैदा कर दी. वार्ड नं. 8 से पार्षद जहरा बानो के प्रतिनिधि दाऊद काजी और वार्ड नं. 10 के पार्षद रमजान राव ने सभापति को सौंपे अपने इस्तीफे में नगरपरिषद आयुक्त, सभापति और उपसभापति पर अल्पसंख्यक वार्डों की अनदेखी करने और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल द्वारा नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस के दो पार्षदों ने दिया इस्तीफा

प्रतिनिधि दाऊद काजी ने बताया कि पहले सभापति कहते थे कि भाजपा का राज होने के कारण काम नहीं हो रहे हैं, लेकिन अब डेढ़ साल से कांग्रेस विधायक हैं, जोकि राजस्थान सरकार में मंत्री भी है. इसके बावजूद भी वार्ड में एक ईंट भी नहीं लगी है. वहीं काजी ने चेतावनी दी कि समय रहते नहीं सम्भले तो अल्पसंख्यक कांग्रेस से उसी प्रकार छिटक जायेंगे, जैसे पतझड़ में पेड़ों से पते झड़ जाते हैं.

पढ़ेंः चूरूः MLA बुडानिया ने विधायक कोष से दिए 51 लाख

पार्षद रमजान राव ने कोरोना महामारी के दौरान वार्ड के जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री नहीं पंहूचने और किसी प्रकार कोई सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई भेदभाव नहीं किया है. जबकि 45 वार्डों में अधिक से अधिक काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details