राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान चोरी - चूरू न्यूज

सुजानगढ़ में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया और लाखों के सामान चुरा कर ले गए. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

theft in house, sujangarh news, चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज
बंद घर में चोरी

By

Published : Feb 13, 2020, 1:36 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).एन.के.लोहिया स्टेडियम के पास स्थित एक बंद मकान में चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुरा लिया. चोरों ने मकान के तीन कमरों और एक स्टोर पर हाथ साफ किया है. वहीं मकान मालिक असम में हैं, वारदात की सूचना उन्हें दे दी गई है.

बंद घर में चोरी

मकान मालिक के भतीजे दिनेश सारड़ा ने बताया कि उसके ताऊ रामाकिशन सारड़ा के पुत्र रमेश, पवन और महेश नार्थ लखीमपुर असम में रहते हैं. वे साल में एक-दो बार आते हैं. उनके मकान के तीन कमरों और एक स्टोर का ताला तोड़ कर चोरी की गई. बुधवार शाम को उनका पुत्र इधर से गुजर रहा था तो उसने देखा कि मकान की रसोई की गैलेरी में खुलने वाला दरवाजा खुला हुआ है.

जिसके बाद उसने इसकी सूचना परिजनों को दी. उनके घर जाने पर देखा कि जहां तीन कमरों में रखी आलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने सीढियों के ऊपर के लकड़ी के दरवाजे का एक पल्ले के नीचे का हिस्सा निकाला हुआ था. चोरों ने वहीं से मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

यह भी पढे़ं.4 साल के बच्चे को जिंदा दफन करने का मामला, मासूम ने पिता को बयां की दास्तां

पुलिस और मकान मालिक को सूचना दे दी गई है. मकान मालिकों के पहुंचने पर ही कितनी और किस सामान की चोरी हुई है, यह पता चल सकेगा. सुजानगढ़ शहर में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है. जो पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details