चूरू. जिला मुख्यालय पर लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदात सामने आई है. जहां चोरों ने मकान के ताले तोड़ 80 हजार नगदी, दस तोले सोने सहित 3 किलो चांदी पर हाथ साफ किया है. ये चोरी की वारदात एक व्याख्याता के घर उस वक्त हुई, जब पिछले एक महीने से लॉकडाउन के चलते मकान मालिक अपने परिवार के साथ जयपुर फंसे थे.
चूरू जिला मुख्यालय पर नई सड़क स्थित व्याख्याता खुर्शीद गौरी के घर पर चोरी की वारदात सामने आई है. लॉकडाउन के दौरान हुई इस चोरी की वारदात के बाद पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हुए हैं. मकान मालिक व्याख्याता खुर्शीद गौरी ने बताया कि वह लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से परिवार के साथ जयपुर में फंसे थे. अब जब वह जयपुर से चूरू पहुंचे तो घर के सभी कमरों के ताले टूटे मिले. वहीं कमरों में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. जिसके बाद उन्हें संदूक और अल्मारियों में रखी ज्वैलरी और नगदी गायब मिली.