चूरू.प्रदेश में इस समय बारिश का दौर जोरों पर है. कई जिलों में जहां नदियां उफान पर है वहीं शेखावाटी के तीनों जिलों में भी पिछले चार दिन से भरपूर बारिश हो रही है. सीकर और झुंझुनू में बारिश से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में आपदा राहत मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने दावा किया है कि सरकार बारिश से होने वाले नुकसान को रोकने व राहत प्रदान देने को लेकर मुस्तैद है.
बारिश से हो रहे नुकसान के लिए सरकार मुस्तैद....जिला कलेक्टरों के निर्देश - Governance
आपदा राहत मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि बारिश से होने वाले नुकसान को लेकर आपदा प्रबंधन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला कलेक्टर और शासन सचिव को भी डायरेक्शन के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि संबंधित अधिकारियों को मेल के जरिए गाइड करें.
मंत्री का कहना है कि उन्होंने राजस्थान के सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कहीं भी बारिश के कारण जन-धन की हानि होती है तो तुरंत राहत प्रदान करें, इसके लिए उन्होनें आपदा राहत टीम को भी निर्देश दिए हैं.सुजानगढ़ दौरे पर आए आपदा राहत मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार बारिश से होने वाले नुकसान को लेकर मुस्तैद हैं.
उन्होंने कहा कि शासन सचिव को निर्देश भी दिए गए हैं कि वे सभी जिला कलेक्टर और संबंधित विभाग के अधिकारियों को ईमेल करें कि वे बारिश से होने वाले नुकसान को लेकर गंभीर रहे और जहां भी सहायता की जरूरत हो तुरंत पहुंचे.आपदा राहत विभाग ने किसी भी प्रकार के नुकसान को रोकने लिए जिला कलेक्टर को मॉनिटरिंग का काम सौंपा है. इस मामले को लेकर सभी प्रकार के सहायता की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को दी गई है.