राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोषाहार में कीड़े मिलने पर कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक और पोषाहार प्रभारी को किया सस्पेंड - Action on getting insects in nutrition

चूरू के रतनगढ़ तहसील के हुडेरा आथुना के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार मिलने के मामले में चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने गंभीरता दिखाई है.

कलेक्टर की कार्रवाई, collector action against midday meal

By

Published : Aug 23, 2019, 10:24 PM IST

चूरू. जिले के रतनगढ़ तहसील के हुडेरा आथुना के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार मिलने के मामले में चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने गंभीरता दिखाई है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी संपत राम ने चूरू जिला कलेक्टर के आदेश के बाद लापरवाह और बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूल प्रधानाध्यापक दौलत राम और पोषाहार प्रभारी निर्मला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

पोषाहार में कीड़े मिलने पर कलेक्टर की कार्रवाई

साथ ही स्कूल में पोषाहार के लिए अनाज पहुंचा रहे हर्षित सेवा समिति राणासर से पोषाहार और दूध लेना बंद कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मिड डे मील में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सस्पेंड किए गए स्कूल प्रधानाध्यापक और पोषाहार प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी. बता दें कि मिड डे मील में कीड़ों के मिलने की जानकारी जिला कलेक्टर संदेश नायक को मिलते ही उन्होंने तत्काल अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कारवाई के आदेश दिए थे.

पढ़ें-भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास और नगर परिषद के खिलाफ भाजपा का प्रर्दशन

दरअसल, जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव हुडेरा आथुना की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में 3 दिन से कीड़ों से भरे चावलों का पोषाहार बनाकर बच्चों को परोसा जा रहा था. गुरुवार को बच्चों ने पोषाहार के अनाज में कीड़े पड़े देखे तो बच्चों ने इस बारे में परिजनों को बताया. जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले को देखने पहुंचे और मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में आया. हैरत की बात यह है कि स्कूल प्रशासन चावलों में कीड़े होने के बावजूद बच्चों को पोषाहार बनाकर दे रहा था. जबकि उसे सप्लाई वापस भेजते हुए उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details