चूरू. जिले के रतनगढ़ तहसील के हुडेरा आथुना के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार मिलने के मामले में चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने गंभीरता दिखाई है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी संपत राम ने चूरू जिला कलेक्टर के आदेश के बाद लापरवाह और बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूल प्रधानाध्यापक दौलत राम और पोषाहार प्रभारी निर्मला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
साथ ही स्कूल में पोषाहार के लिए अनाज पहुंचा रहे हर्षित सेवा समिति राणासर से पोषाहार और दूध लेना बंद कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मिड डे मील में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सस्पेंड किए गए स्कूल प्रधानाध्यापक और पोषाहार प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी. बता दें कि मिड डे मील में कीड़ों के मिलने की जानकारी जिला कलेक्टर संदेश नायक को मिलते ही उन्होंने तत्काल अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कारवाई के आदेश दिए थे.