राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

4th Day Curfew: चूरू में पुलिस गश्त के साथ आसमान से भी रखी जा रही शहर पर पैनी नजर - covid 19 news

चूरू में लगाए गए कर्फ्यू के चौथे दिन भी सड़कें वीरान दिखी. 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चूरू और सरदारशहर में कर्फ्यू लगाया गया था. कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाने के लिए यहां पुलिस सड़कों पर गश्त और ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है. मेडिकल सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को छोड़कर यहां सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए है.

चूरू की खबर, curfew in churu
चूरू में कर्फ्यू का चौथा दिन

By

Published : Apr 5, 2020, 6:55 PM IST

चूरू. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन ने कई जगह कर्फ्यू लगाया है. वहीं, चूरू में कर्फ्यू के चौथे दिन भी जिला मुख्यालय की सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. वीरान सड़कों पर पुलिस गश्त और चप्पे-चप्पे पर पुलिस नाके के अलावा यहां कुछ नजर नहीं आया.

चूरू में कर्फ्यू का चौथा दिन

यहां एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अलर्ट मोड पर आए जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर चूरू और सरदारशहर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया. जिला प्रसाशन की ओर से जारी किए गए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के इस आदेश के बाद यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. हालांकि आमजन को कर्फ्यू के बीच राहत देते हुए यहां जिला प्रसाशन ने दूध और सब्जी सप्लाई के लिए सशर्त इनकी सप्लाई किए जाने के कर्फ्यू के तीसरे दिन आदेश जारी किए थे.

पढ़ें-हिंदुस्तान के लोग राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से नहीं लेते: राजेंद्र राठौड़

यहां कर्फ्यू की सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस भी खाफी सख्त नजर आ रही है. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए यहां जिला प्रसाशन की ओर से हर वो सख्त कदम उठाया जा रहा है, जो कोविड-19 के बढ़ते फैलाव को रोक सके. यहां पुलिस की ओर से सड़कों पर गश्त और पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही अब पूरे शहर की ड्रॉन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. चूरू जिले में कोरोना पॉजिटिवो की संख्या 10 है. इनमें से 9 कोरोना पॉजिटिव जमात से जुड़े हैं. तो एक महिला सालासर के भागिवाद गांव की है. इस महिला की रिपोर्ट पहले कोरोना पॉजिटव आयी और फिर नेगेटिव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details