राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: लोहिया कॉलेज में एबीवीपी ने अध्यक्ष पद लिए छात्रा पर खेला दांव - चूरू की खबर

राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर से छात्रा कार्यकर्ता को मैदान में उतारा है. वहीं एबीवीपी ने अभी केवल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की ही घोषणा की है.

लोहिया कॉलेज न्यूज , छात्र संघ चुनाव 2019, Student Union Election 2019 , Lohia College News

By

Published : Aug 20, 2019, 4:43 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 10:14 AM IST

चूरू. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज से एक बार फिर से छात्रा कार्यकर्ता को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है. एबीवीपी ने मंगलवार को लोहिया कॉलेज में अध्यक्ष के लिए प्रियंका कस्वां को टिकट दिया है. बता दें कि निवर्तमान अध्यक्ष वंदना मेघवाल भी एबीवीपी से ही हैं, इससे पहले लिछमा मेघवाल भी अध्यक्ष रह चुकी हैं.

लोहिया कॉलेज में एबीवीपी ने की अध्यक्ष पद की घोषणा

बता दें कि एबीवीपी ने केवल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की ही घोषणा की है. वहीं उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए दो दिन बाद पत्ते खोले जाएंगे. कॉलेज के एनएसयूआई संगठन ने अभी तक अपना पैनल नहीं उतारा है. वहीं राजकीय विधि महाविद्यालय में भी अभी प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है.

पढ़ें- कोटा में ABVP ने की प्रत्याशियों की घोषणा...महिला प्रत्याशी मैदान में

ईटीवी भारत ने पहले ही बता दिया था एबीवीपी छात्रा पर खेलेगी दांव

ईटीवी भारत ने पहले ही बता दिया था कि चूरू के लोहिया कॉलेज में एबीवीपी छात्रा और जाट प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी. एबीवीपी ने पिछले चार चुनाव में एससी कैंडिडेट को मैदान में उतारा था. इसलिए अब की बार गैर एससी कैंडिडेट को टिकट दिया गया है.

घोषणा के बाद समर्थकों के साथ किया संपर्क

एबीवीपी से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रियंका कस्वां ने टिकट की घोषणा के बाद कॉलेज कैंपस में समर्थकों के साथ विद्यार्थियों से संपर्क कर वोट देने की अपील की. कस्वां के साथ इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के कई छात्र नेता मौजूद थे. अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रियंका कस्वां ने कहा कि मैं टिकट देने के लिए सभी साथियों व संगठन का आभार करती हूं. उन्होंने कहा कि अब जीत के बाद कॉलेज की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा. वहीं कस्वां ने कहा कि खासकर छात्राएं मुझे किसी भी प्रकार की समस्या शेयर कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि एबीवीपी के मुख्य मुद्दें बाहरी लोगों को कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगाने की रहेगी और पेयजल समस्या का समाधान भी करवाया जाएगा.

Last Updated : Aug 21, 2019, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details