चूरू.जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को एसपी तेजस्विनी गौतम ने जिला स्तरीय क्राइम बैठक ली. जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में एसपी तेजस्विनी गौतम ने पुलिस मुख्यालय की और चूरू पुलिस की साल 2020 की प्राथमिकताओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया और जिले में अवैध हथियार, अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कारवाई के अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए.
शराब तस्करी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश बता दें, कि बैठक में एसपी ने जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही एसपी तेजस्विनी गौतम ने झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों के खिलाफ भी सख्त कारवाई के निर्देश दिए.
पढ़ेंःजोधपुर: पुलिस डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की कार्रवाई, जीएसटी चोरी कर गोदाम में भरे पान मसाला और गुटखे को किया जब्त
बैठक में एसपी गौतम ने जिले में बढ़ते साइबर क्राइम के ग्राफ को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की और पेंडिंग मामलों के जल्द निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए मीडिया से बता करते हुए उन्होंने बताया कि, पुलिस मुख्यालय की और चूरू पुलिस की साल 2020 की प्राथमिकता रहेगी कि पॉस्को संबधी मामलों में त्वरित अनुसंधान हो, ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके. साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और इन मामलों में त्वरित अनुसंधान. इससे पहले लाइन पुलिस मे संपर्क सभा मे एसपी ने पुलिसकर्मियो की क्वाटर और बिजली संबधी समस्याए सुन सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए.