चूरू.जिला मुख्यालय पर राशन डीलर का बेरहम चेहरा सामने आया है. जहां राशन लेने गयी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ राशन डीलर ने बदमाशों के साथ मिलकर ना सिर्फ महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की है बल्कि बुजुर्ग महिला को छुड़वाने आए उसके बेटे के साथ भी राशन डीलर ने मारपीट की. राशन डीलर द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट में घायल हुए मां-बेटे को गम्भीर अवस्था में चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया. जहां घायलों का उपचार जारी है.
चूरू: राशन डीलर पर महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट का आरोप
चूरू में एक महिला और उसके बेटे ने राशन डीलर पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि वह राशन लेने के लिए दुकान पर गई थी. लेकिन रोजाना डीलर उसे अगले दिन आने की कहता था, लेकिन राशन नहीं देता था. जिसके बाद मंगलवार को जब वो राशन लेने दुकान पर गई तो उसके साथ मारपीट की गई.
महिला के परिजनों ने आरोपी राशन डीलर के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला के पति ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 27 के राशन डीलर के राशन डिपो पर नसीम बानो राशन लेने गयी तो आरोपी राशन डीलर ने कहा कि अभी नहीं कल आना, फिर अगले दिन जाने पर परसों आने का कहने लगा. आज जब पीड़ित महिला राशन लेने गयी तो आरोपी राशन डीलर ने राशन देने से साफ़ इनकार कर दिया.
जब महिला ने राशन डीलर का विरोध किया तो बकौल महिला के पति आरोपी राशन डीलर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मां को बचाने के लिए जब बेटे ने भी बीचबचाव करना चाहा तो उसको भी तीन-चार लोगों ने मिलकर पीटा. जिसके बाद दोनों घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.