चूरू.गांव घंटेल के रहने वाले और पेशे से वकील रतन स्वामी ने अपनी देहदान की इच्छा जताई है. रतन ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी जीवंत देह, दान देने की बात कही है. साथ ही कहा है कि अगर मेरा शरीर कोरोना वैक्सीन और शोध के लिए काम आता है तो, मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा.
चूरू जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव घंटेल के रतन स्वामी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने शरीर को कोरोना की वैक्सीन और शोध करने के लिए देहदान की इच्छा जाहिर की है. उनका ऐसा मानना है कि देश और प्रदेश के वैज्ञानिक व डॉक्टरों को कोरोना का तोड़ निकालने के लिए मानव शरीर की आवश्यकता है. ऐसे में वे इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जीवित देह देने को तैयार हैं.