राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एडवोकेट ने 'देहदान' की जताई इच्छा, पत्नी ने कहा- पति के फैसले पर गर्व महसूस करती हूं - ratan swami of churu

शेखावाटी अब तक विशाल हवेलियों की भव्यता, स्थापत्य कला, बरामदों और झरोखों पर बारीक व उम्दा नक्काशी और भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध था. शेखावाटी को धनाढ्य और सेठ साहूकारों के लिए व मुख्य रूप से देश सेवा के लिए बॉर्डर पर जाने वाले फौजियों के लिए जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर देश को सबसे ज्यादा फौजी किसी ने दिए हैं तो वह शेखावाटी ही है. आज भी जब देश पर कोरोना महामारी का संकट आया है. ऐसे में भारत ही नहीं जब विश्व के कई देश इस महामारी का तोड़ खोजने में लगे हैं, वहीं यहां के एक शख्स ने कमाल कर दिखाया है.

churu news  churu covid 19  ratan swami of churu  vaccine test corona viras
देहदान करने की इच्छा...

By

Published : Apr 27, 2020, 1:10 PM IST

चूरू.गांव घंटेल के रहने वाले और पेशे से वकील रतन स्वामी ने अपनी देहदान की इच्छा जताई है. रतन ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी जीवंत देह, दान देने की बात कही है. साथ ही कहा है कि अगर मेरा शरीर कोरोना वैक्सीन और शोध के लिए काम आता है तो, मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा.

देहदान करने की इच्छा...

चूरू जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव घंटेल के रतन स्वामी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने शरीर को कोरोना की वैक्सीन और शोध करने के लिए देहदान की इच्छा जाहिर की है. उनका ऐसा मानना है कि देश और प्रदेश के वैज्ञानिक व डॉक्टरों को कोरोना का तोड़ निकालने के लिए मानव शरीर की आवश्यकता है. ऐसे में वे इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जीवित देह देने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ेंःशिक्षक ने COVID-19 शोध पर 'देहदान' की जताई इच्छा...कहा- कोरोना का टीका बनाने में मेरे शरीर का करें उपयोग

स्वामी ने कहा कि राष्ट्रहित की दिशा में अगर मुझे यह मौका मिलता है तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा. रतन ने कहा कि इस बीमारी के खात्मे के लिए यदि वैक्सीन परीक्षण के लिए स्वस्थ मानव शरीर की आवश्यकता पड़े तो वे अपना शरीर समर्पित करने को तैयार हैं.

वकील रतन स्वामी और उनकी पत्नी

रतन के इस फैसले से उनकी पत्नी भी सहमत हैं और ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं अपने पति के फैसले पर गर्व महसूस करती हूं. मेरे पति का यह फैसला राष्ट्रहित में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details