चूरू.संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चूरू के सरदारशहर के राजीव गांधी खेल मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. महापंचायत में राकेश टिकैत के साथ कांग्रेस के नेता और विधायक भी मंच पर मौजूद रहे. टिकैत ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने किसानों से कहा कि लुटेरों के सरदार को दिल्ली से बाहर करो. राकेश टिकैत ने एक और नारा दिया कि हल चलाने वाला हाथ नहीं जोड़ेगा.
पढ़ें:मरू महोत्सव से दौरे का आगाज करेंगे माकन, किसान सम्मेलनों के जरिए फूंकेंगे उपचुनाव का बिगुल
टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन अभी लंबा चलेगा. टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार को अंबानी अडानी की सरकार बताया और बिना नाम लिए कहा कि दिल्ली में बैठा सरदार लुटेरों का अंतिम बादशाह है, उसे दिल्ली से बाहर करना ही होगा. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र की सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून नहीं बनाती तब तक यह आंदोलन नहीं खत्म होगा. उन्होंने चूरू के किसानों से कहा आप दिल्ली मार्च की तैयारी कर लो.
चूरू में राकेश टिकैत की महापंचायत सभा में कांग्रेस के सादुलपुर से विधायक और तारानगर से विधायक मौजूद रहे. लेकिन सरदारशहर के कांग्रेस विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा किसानों की इस महापंचायत में नहीं आए. जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. मंच पर राकेश टिकैत के साथ रामेश्वर डूडी, राजाराम मील, कांग्रेस नेता हाजी मकबूल मंडेलिया, चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी सहित कांग्रेस के नेता और किसान नेता मौजूद रहे.