चूरू. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में भाजपा और कांग्रेस ने इस वैश्विक महामारी के खिलाफ मिलकर जंग लड़ने की बात कही थी. लेकिन अब ये हालात हो गए हैं कि दोनों दलों में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. भाजपा के विधायक अशोक लाहोटी और मदन दिलावर पर मुकदमे दर्ज करने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर सवाल उठाए हैं.
राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि बिना कारण भाजपा विधायकों पर मुकदमे दर्ज कर सीएम गहलोत दहशतगर्दी का माहौल तैयार कर रहे हैं. राठौड़ ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन 2 सप्ताहों से कांग्रेस का रूप बदल गया है.
पढ़ें-REALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे
राठौड़ का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने के लिए स्वीकृत की गई राशि का राज्य सरकार के हिस्से का पूरा पैसा मिलने के बाद भी गहलोत केंद्र सरकार पर प्रहार कर रहे हैं. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश में कोरोना के विरूद्ध जंग में खड़ा है. लेकिन कांग्रेस ने इस कोरोना का भी कांग्रेसीकरण करने का काम किया है.